द फॉलोअप डेस्क
बोकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदो पंचायत के भुलन खेतको के पास एक दर्दनाक हादसे में 18 वर्षीय युवक सुमित चंद्र दास की मौत हो गई। शनिवार तड़के करीब 4 बजे यह हादसा उस समय हुआ जब वह अपने पिता के साथ बाइक से जैनामोड़ की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक को तेज रफ्तार अवैध बालू लोड ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की चपेट में आने से सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सड़क पर हंगामा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क पर अवैध ट्रैक्टरों की तेज रफ्तार आवाजाही आम हो गई है और इन्हें अधिकतर नाबालिग और लापरवाह ड्राइवर चला रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार सीओ अशोक राम, थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, कसमार के प्रभारी भजनलाल महतो और जरिडीह थाना प्रभारी विपिन महतो मौके पर पहुंचे। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को उठाने की अनुमति दी।