द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गयाजी के वजीरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक पिता और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान दक्षिण गांव निवासी 60 वर्षीय अशोक सिंह और उनके 30 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार के रूप में हुई है।
बाइक सवार अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
स्थानीय लोगों के अनुसार, अपराधी मोटरसाइकिल से आए थे। पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने अचानक पिता-पुत्र पर फायरिंग शुरू कर दी। कई राउंड गोलियां चलीं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस दोहरी हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही वजीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
फॉरेंसिक टीम कर रही साक्ष्य जुटाने का काम
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। साथ ही फॉरेंसिक टीम और टेक्निकल सेल को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि साक्ष्य एकत्र किए जा सकें। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या की वजह जमीन विवाद हो सकती है। एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ वजीरगंज के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया है।