logo

रांची में बोलेगा सचिन–सहवाग का बल्ला, दिखेगी गेल की धाकड़ बैटिंग; JSCA में होगा लीजेंड क्रिकेट लीग

jsca13.jpg

द फॉलोअप टीम - रांची 
झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रांची आ रहे हैं। दरअसल राजधानी के अंतराष्ट्रीय स्टेडियम जेएससीए को लेजेंड्स लीग की पांच मैचों का मेज़बानी का मौका मिला है। जहां पहली बार क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से लेकर धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, शाहिद अफरीदी, क्रिस गेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी धुआंदार बल्लेबाजी करते दिखेंगे, तो वहीं सदी के तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान सहित सैकड़ों अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। लीग की शुरुआत 18 नवंबर से होगी, जो कि 9 दिसंबर तक चलेगी।

जेएससीए में खेले जायेंगे पांच मुकाबले 

बता दें कि लेजेंड्स लीग देश के पांच शहरों में आयोजित होंगे, जिसकी शुरुआत रांची से होगी। अन्य मुकाबले चार शहर जम्मू, विशाखापत्तनम, देहरादून और सूरत में खेले जायेंगे। लेजेंड्स लीग का यह दूसरा सीजन है। इस लीग में कुल 19 मैच खेले जायेंगे, जिसमें रांची के जेएससीए को पांच मैच मिले हैं। जानकारी हो कि लेजेंड्स लीग का पहला सीजन कोलकाता के ईडन गार्डन से शुरू हुआ था, जिसमें टूर्नामेंट के 15 मुकाबले खेले गए थे। अन्य मुकाबले दिल्ली सहित देश के कुछ चर्चित शहरों में खेले गए थे।


हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N