logo

IPL से बाहर हुए मोहम्मद शमी, गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका

shami_gujarat.jpg

द फॉलोअप डेस्क

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों चोट के कारण मैदान से बाहर हैं। लोगों को उम्मीद थी कि वो IPL में वापसी करेंगे। इसी बीच गुजरात टाइटंस और शमी के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है। कहा जा रहा है कि टखनी में चोट के कारण वह IPL 2024 से भी बाहर हो गए हैं। शमी का टूर्नामेंट से बाहर होना गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। गौरतलब है कि 33 साल के शमी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, उन्होंने आखिरी बार नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए खेला था। 

नहीं काम किया इंजेक्शन

BCCI से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि एंकल के इंजेक्शन लेने के लिए लंदन गए थे।वहां उन्हें बताया गया कि 3 सप्ताह के बाद आप दौड़ सकते हैं उसके बाद खेल भी सकते हैं। अब खबर है कि इंजेक्शन काम नहीं कर रहा है और अब एकमात्र विकल्प सर्जरी बची है। वह जल्द ही सर्जरी के लिए यूके रवाना होंगे। जिस कारण वो IPL 2024 से बाहर रहेंगे। 

गुजरात टाइटन्स के लिए बड़ी परेशानी

मोहम्मद शमी का IPL 2024 से बाहर होने शमी की कप्तानी वाले गुजरात के लिए बड़ी परेशानी है।  दो सीजन में गुजरात टाइटन्स के कप्तान रहे हार्दिक पांड्या पहले ही मुंबई इंडियंस का रुख कर चुके हैं, और अब शमी का टीम से बाहर होना गुजरात टाइटन्स के लिए काफी बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकता है। बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई से कहा कि शमी के बाएं पैर की एड़ी में जो इंजरी थी, उसकी सर्जरी के लिए उन्हें यूके जाना पड़ेगा और इसी वजह से वह आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते हैं।

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86