logo

मानसिक क्रूरता, प्रॉपर्टी; शिखर धवन के तलाक पर हैरान करने वाले खुलासे

shikher.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन का अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार (4 अक्टूबर) को इनके तलाक को मंजूरी दे दी है।  इस दौरान कोर्ट ने माना कि धवन के साथ पिछले 1 साल में मानसिक प्रताड़ना की गई है। उन्हें उनके 1 साल से बेटे जोरावर से अलग रखा गया है। कोर्ट के उनकी 11 साल पुरानी शादी को खत्म करते हुए कहा, "इसमें कोई विवाद नहीं है कि दोनों पक्ष आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए सहमत हुए थे और उनकी शादी बहुत पहले ही खत्म हो चुकी है और वे अगस्त 8, 2020 से पति-पत्नी के रूप में नहीं रह रहे हैं।"


धवन को बेटे से वीडियो कॉल पर बात करने की कोर्ट ने दी इजाजत 
इस दौरान कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता यानि की शिखर धवन की पत्नी आयशा ने अपने ऊपर लगे आरोपों का बचाव करने में विफल रही। जज हरीश कुमार ने माना की धवन को उनके बेटे से एक साल तक दूर रख कर उन्हें मानसिक पीड़ा दी गई है। जज ने तलाक याचिका में धवन द्वारा पत्नी पर लगाए सभी आरोपों को स्वीकार किया है। बता दें कि इस दौरान कोर्ट ने बेटे की कस्टडी को लेकर कोई फैसला नहीं सुनाया है। उन्होंने इस मामले में कोई भी आदेश पारित करने के इनकार कर दिया है। लेकिन कोर्ट ने धवन को बेटे से वीडियो कॉल पर बात करने की इजाजत दे दी है। साथ ही पत्नी आयशा से कहा कि स्कूल की छुट्टियों की कम से कम आधी अवधि के लिए बच्चे को धवन और उसके परिवार के सदस्यों के साथ रात भर रहने सहित मुलाकात के उद्देश्य से भारत लाने का आदेश दिया। 


पैसे के लिए की थी शादी
 धवन ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्हें शादी के बाद पता चला कि आयशा का उनसे शादी करने का मकसद केवल उससे करोड़ों रुपये ऐंठना था। शादी के कुछ समय बाद, ही आयशा ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था। जब धवन उनकी पत्नी की यह इच्छा पूरी कर रहे तो धवन को मानहानिकारक और झूठी सामग्री तैयार करने और उसे प्रसारित करने की धमकी दी गई। ताकि शिखर का प्रतिष्ठा और क्रिकेट करियर को नष्ट कर दिया जाए। 


2012 में हुई थी शादी
बता दें कि धवन ने आयशा से शादी साल 2012 में की थी। यह शिखर की पहली शादी थी लेकिन उनकी पत्नी की यह दूसरी शादी थी। कहा जाता है कि शिखर ने आयशा की तस्वीर हरभजन सिंह के फेसबुक पर देखी थी। दरअसल आयशा हरभजन के फेसबुक पर फ्रेंडलिस्ट में थी। आयशा को देखते ही धवन को उनसे प्यार हो गया। फिर दोनों ने फेसबुक पर ही एक दूसरे से बात करना शुरू किया। देखते-देखते बात शादी तक पहुंच गई। साल 2009 में दोनों ने सगाई की और 2012 में शादी। दोनों का एक साल का बेटा भी है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N