द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र का चयन भारतीय 'ए' टीम में किया गया है। कुशाग्र को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होनेवाले दो टेस्ट मैचों के लिए इंडिया 'ए' टीम में शामिल किया गया है। 19 वर्षीय कुमार कुशाग्र को पहली बार भारत ए टीम में जगह मिली है। इस बात से पूरा राज्य गौरवान्वित है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे और तीसरे मल्टी-डे मैच के लिए भारत ए टीम का ऐलान किया है।
IPL में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में आएंगे नजर
गौरतलब है कि इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जा चुका है, जो ड्रॉ रहा है। कुशाग्र का चयन इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे व तीसरे टेस्ट के लिए हुआ है। हाल ही में आइपीएल की नीलामी में कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। 19 साल के कुशाग्र फिलहाल झारखंड रणजी टीम में शामिल हैं और सर्विसेज के खिलाफ दिल्ली में चल रहे मैच में उन्होंने 132 रन की शतकीय पारी खेली। जिसकी बदौलत उन्होंने इंडिया 'ए' टीम के लिए अपना दावा मजबूत किया है। कोना भरत और ध्रुव जुरेल के इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के बाद कुशाग्र और उपेंद्र यादव भारत 'ए' टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।
दूसरे मल्टी-डे मैच के लिए भारत 'ए' टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा,वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कवरप्पा, उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), आकाश दीप, यश दयाल
तीसरे मल्टी-डे मैच के लिए भारत 'ए' टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर),साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शम्स मुलानी, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कवरप्पा, उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), आकाश दीप, यश दयाल
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\