द फॉलोअप डेस्क
जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-419 पर स्थित गोरायनाला के पास सोमवार रात एक बड़ी आपराधिक साजिश को अंजाम देने की कोशिश की गई। गोल बायो ऑयल पेट्रोल पंप परिसर में खड़ी एक संदिग्ध टैंकर से बदमाशों ने करीब 8 हजार लीटर पेट्रोल बहा दिया, जिससे क्षेत्र में भारी अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय बारिश हो रही थी, जिससे एक भीषण अग्निकांड टल गया।
घटना के समय मौके पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने बताया कि एक कार में सवार कुछ संदिग्ध युवक हाईवे पर आकर रुके और दो लोग पेट्रोल टैंकर के पास पहुंचे। गार्ड ने टॉर्च की रोशनी से उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने धमकाते हुए वहां से हट जाने को कहा। गार्ड ने तुरंत पंप मालिक को सूचना दी। पंप मालिक राजू दत्ता के मौके पर पहुंचने के बाद देखा गया कि टैंकर के दोनों ड्रेन नोजल खोल दिए गए थे और बड़ी मात्रा में पेट्रोल बह रहा था। इस दौरान आरोपी मौके से भागने लगे, लेकिन एक को पकड़ लिया गया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 14 मई को जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने इस टैंकर को जांच के लिए पंप परिसर में रोकने का निर्देश दिया था। दस्तावेजों की पुष्टि होने तक टैंकर को वहीं खड़ा रहने के लिए कहा गया था। घटना की जानकारी मिलते ही मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे और जामताड़ा फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस व पंप कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन और बालू की मदद से पेट्रोल को ढंककर स्थिति को नियंत्रित किया, जिससे एक बड़ा हादसा टल सका। पेट्रोल की गंध कई किलोमीटर दूर तक महसूस की गई।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। साथ ही, पुलिस जिला आपूर्ति पदाधिकारी से भी संपर्क कर रही है, ताकि टैंकर की जांच, उसमें मौजूद पेट्रोल की मात्रा और घटना के पीछे की संभावित साजिश की पूरी जानकारी जुटाई जा सके। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि इस घटना को जांच से बचने और तेल चोरी की मंशा से अंजाम दिया गया हो सकता है।