द फॉलोअप खेल डेस्क
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बन गए हैं। वे आईसीसी के चेयरमैन बनने वाले सबसे युवा भारतीय हैं। जय शाह ने 36 साल की उम्र में यह जिम्मेदारी संभाली है। जय शाह से पहले भारत के और भी दिग्गज इस पद पर रह चुके हैं। अहम बात यह है कि जय शाह को निर्विरोध चेयरमैन चुना गया है। वे अब 1 दिसंबर को पद संभाल लेंगे। जय शाह को इसके लिए बीसीसीआई सचिव का पद छोड़ना होगा। जय शाह अब अब ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे।
बता दें कि उन्होंने ICC चेयरमैन पद का चुनाव निर्विरोध रहकर जीत लिया है। जय शाह अब ICC के नए चेयरमैन होंगे. ICC के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने अपने तीसरे कार्यकाल के नामांकन नहीं भरने का फैसला किया था। उनके इस फैसले के बाद यह पद खाली हो गया था। बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को पूरा हो जाएगा।