द फॉलोअप डेस्क
भारत (India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच 3 मैचों की T20 (3 match T-20 series) सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में शाम 7 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 6 :30 बजे होगा। पहले मुकाबला 6 विकेट से जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। आज के मुकाबले में सीरीज अपने नाम करने की उम्मीद से भारतीय टीम मैदान में उतरेगी। गौरतलब है कि पहले मुकाबले में निजी कारणों से टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूद नहीं थे लेकिन आज के मुकाबले में कोहली अपने बल्ले से कमाल करते नजर आएंगे।
यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम
टीम इंडिया आज का मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी। वहीं अफगानिस्तान की कोशिश आज होगी कि मुकाबले को जीतकर वो सीरीज को बराबरी पर ला सके। भारतीय टीम के लिए सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से अहम है। टूर्नामेंट से पहले भारत की यह आखिरी टी-20 सीरीज है। इसके बाद भारत इंग्लैंड से 5 टेस्ट खेलेगा और फिर IPL शुरू हो जाएगा। IPL के मई के तीसरे सप्ताह तक चलने की उम्मीद है। टूर्नामेंट के ठीक बाद एक जून से ही वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप भी शुरू हो जाएगा।
पिच रिपोर्ट
होलकर स्टेडियम का पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत माना जाता है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को काफी मदद मिलती है। यहां की आउटफील्ड काफी तेज है यानी गेंद के बल्ले से संपर्क होने के बाद सरपट वह पवेलियन की तरफ रुख करती है। टीम इंडिया ने इस मैदान में अबतक कुल तीन टी20 मुकाबले खेले हैं। यहां उसे दो मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि एक मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
मौसम का हाल
मौसम विभाग की माने तो खिलाड़ियों को आज मोहाली जितनी ठंड का सामना नहीं करना पड़ेगा। होलकर स्टेडियम में मौसम के साफ रहने की पूरी उम्मीद है। बारिश होने के कोई आसार नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो मैच शुरू होने के दौरान तापमान 22 डिग्री के आस पास रह सकती है। वहीं समाप्ति के दौरान यह पांच डिग्री निचे तक गिर सकती है। यानी यह 17 डिग्री सेल्सियस के आस पास जा सकती है।
भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल/शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/ रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार/आवेश खान
अफगानिस्तान की पॉसिबल प्लेइंग-11
इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रहमत शाह, अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी और मुजीब उर रहमान
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\