logo

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 236 रनों का लक्ष्य, ईशान-यशस्वी और गायकवाड़ की फिफ्टी

a252.jpeg

द फॉलोअप डेस्क:

5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के न्योते पर पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और रितुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक बनाया। भारत ने पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। रिंकू सिंह ने महज 9 गेंदो 31  रन की पारी खेली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 226 रनों का लक्ष्य दिया। 

टीम इंडिया के 3 बल्लेबाजों ने लगाया अर्धशतक
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच में भारतीय बैटर शुरू से ही आक्रामक रहे और जमकर शॉट लगाए। शुरुआती ओवरों में खासतौर पर यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक रुख अपनाया। यशस्वी जायसवाल जब 25 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए तो टीम का कुल स्कोर 77 रन तक पहुंच चुका था। इसके बाद 16वें ओवर में ईशान किशन 32 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए।

रिंकू सिंह ने महज 9 गेंदो में बना दिए 32 रन 
पिछले मुकाबले में 80 रनों की तेज-तर्रार पारी खेलने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 19 रनों की पारी खेली। रितुराज गायकवाड़ 20वें ओवर में आउट हुए। गायकवाड़ ने भी 43 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। आखइरी में रिंकू सिंह ने महज 9 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 1 छक्का लगाया।