द फॉलोअप डेस्क
भारत-इंग्लैंड की टीम रांची पहुंच गई है। एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से दो बसों में सवार होकर खिलाड़ी होटल रेडिशन ब्लू के लिए रवाना हो गए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों टीम के खिलाड़ियों को होटल ले जाया जा रहा है। वहीं खिलाड़ियों के आगमन को लेकर रांचीवासियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक लोगों की भीड़ खिलाड़ियों की एक झलक पाने के आश में खड़ी हैं।
21-22 को नेट प्रैक्टिस करेगी दोनों टीम
गौरतलब है कि आज खिलाड़ी आराम करेंगे। इसके बाद 21- 22 को दोनों टीमें JSCA में नेट प्रैक्टिस करेंगी।इसके बाद 23 फरवरी से 27 फरवरी तक भारत-इंग्लैड की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेलेगी। इस मैच में भी टीम को युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से काफी उम्मीद होगी। उम्मीद जताई जा रही है रांची में यशस्वी एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। सीरीज की बात करें तो पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। भारतीय टीम इस समय पूरे फॉर्म में चल रही है। रविवार को राजकोट में समाप्त हुए तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने इंगलैंड को 443 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया था।