द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट का टेस्ट मैच 23 फरवरी से 27 फरवरी तक होने वाला है। इसे लेकर खिलाड़ियों का रांची में 20 फरवरी यानि कल आगमन हो जाएगा। सभी खिलाड़ी रेडिशन ब्लू होटल में रुकेंगे।इसे लेकर सारी इंतजाम किए जा चुके हैं।वहीं स्टेडियम प्रबंधन और जिला प्रशासन की ओर से मैच को लेकर तैयारी कर दी गई हैं। वहीं पहले के दो दिन प्रैक्टिस सेशन चलेगा।
कल से होगी ऑफलाइन टिकट की बिक्री
20 फरवरी यानि कल से ऑफलाइन टिकट की बिक्री शुरू होगी। 20 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक टिकट मिलेंगे। सुबह 9.30 से 1.00 बजे तक और दोपहर 2.00 से 4.30 बजे तक लोग टिकट खरीद सकते हैं। इसे लेकर कांउटर पर कड़े इंतजाम किए गए हैं। टिकट काउंटर पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है। ताकि कोई जनता को कोई मुश्किल का सामना ना करना पड़े। टिकट का दाम में थोड़ा बदलाव किया गया है। अब सबसे कम 250 रुपये के टिकट हैं। वहीं सबसे अधिक की बात करें टिकट 2500 तक की होगी। वेस्ट हिल एरिया का टिकट 250 रुपए में मिलेगा। वहीं, एमएस धौनी पवेलियन की ओर से लक्जरी पार्लर ईस्ट टिकट जोड़ा गया है, जो 2500 रुपए का होगा।
श्रेणी और टिकट दर
वेस्ट हिल- 250रु
विंग ए लोअर टियर- 400रु
विंग बी लोअर टियर- 500 रु
विंग सी लोअर टियर 400 रु.
विंग डी लोअर टियर 500 रु.
अमिताभ चौधरी पवेलियन
प्रीमियम टैरेस- 700 रु.
प्रेसिडेंट एनक्लोजर- 2000 रु.
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स 1500 रु
कॉर्पोरेट बॉक्स धौनी 1200 रु
प्रेसिडेंट एनक्लोजर 2000 रु.
धोनी पवेलियन (विद हॉस्पिटैलिटी)
लक्जरी पार्लर ईस्ट 2500 रु.