द फॉलोअप नेशनल डेस्क
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान हरमनप्रीत सिंह एंड कंपनी ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया। मैच का पहला गोल भले ही पाकिस्तान ने किया, लेकिन 13 और 19 मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर से भारत को विजयी लीड दिला दी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें अभी तक इस टूर्नामेंट में अपराजित रही हैं। लेकिन भारत के खिलाफ 1-2 से मुकाबला गंवाने के बाद अब टूर्नामेंट में सिर्फ भारत की टीम ही अपराजित रही है। भारत ने अभी तक खेले पाचों मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान ने दो मैच जीते, एक गंवाया है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं।
मैच का पहला गोल पाकिस्तान की ओर से आठवें मिनट में आया। फील्ड गोल के साथ नदीम अहमद ने अपनी टीम को 1-0 की लीड दिला दी, लेकिन इसके बाद भारत ने कोई मौका नहीं दिया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कुछ ही देर में मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। पहले क्वार्टर के बाद स्कोर भले ही 1-1 के साथ बराबर था, लेकिन दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, इसे भी 'सरपंच साब' ने नेट के भीतर डाला। 19वें मिनट की स्कोर लाइन 2-1 अंत तक बरकरार रही।