द फॉलोअप डेस्क
खेल प्रेमियों के बीच लोकप्रिय हो रहे गेम ऐप ड्रीम 11 की बदौलत एक और युवा की किस्मत रातों-रात बदल गयी है। इस ऐप पर टीम बनाकर गिरिडीह के युवा कुंदन कुमार ने एक करोड़ रुपये का इनाम जीत लिया है। कुंदन गिरिडीह क गांवा में वाहन पार्ट्स दुकान के संचालक हैं। बताया कि महज 49 रुपये खर्च कर वे करोडपति बन गये हैं। परिजन और दूर-दराज के लोग कुंदन को बधाई देने और उनसे खेल के ट्रिक जानने के लिए गांवा पहुंच रहे हैं। लेकिन कुंदन ने सभी को सचेत करते हुए कहा है कि गेम 11 पर खेलना जोखिम भरा काम है।
लोगों को ये दी सलाह
कुंदन ने कहा कि सोच समझकर नहीं खेलने पर इसमें आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। कहा कि इस तरह के जितने भी डिजिटल ऐप हैं, सभी पर विश्वास भी नहीं कर सकते। लेकिन एक बेहतर समझ और खेल की बारीकियों की जानकारी होनी ही चाहिये। नहीं तो इसमें समय और पैसा लगाना ही बेमानी है। कहा कि इसकी लत लगने पर करोड़ों आने के बदले जाने की भी संभावना बनी रहती है। इसीलिए काफी विचार करने के बाद ही इस तरह के ऐप में किस्मत आजमाने की सोचना चाहिये।
3000 टीमें बनाने के बाद मिली सफलता
कुंदन ने बताया कि वे लगभग पांच साल से ड्रीम 11 पर टीम बना रहे हैं। इस दौरान वे ऐप पर कम से कम 3000 टीम बना चुके हैं। जीतने वाले दिन यानी पिछले गुरुवार को भी उन्होंने एक साथ पांच टीमें बनाई थीं। इसी में से एक टीम ने उनको एक करोड़ रुपये का इनाम दिलाया। इस दौरान वल्ड कप के सेमिफाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच चल रहा था। कुंदन ने बताया कि इनकम टैक्स काटकर उनके खाते में 70 लाख रुपये आ चुके हैं।