द फॉलोअप डेस्क
केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) को हाल ही में नैक मूल्यांकन में "ए" ग्रेड प्राप्त हुआ है। कुलपति प्रो के बी दास ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए रिपोर्ट को सभी शिक्षक, शिक्षेतर कर्मचारी और विद्यार्थियों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि बी ग्रेड से ए ग्रेड तक का सफर सभी के कठिन परिश्रम का नतीजा है। उन्होंने विश्वविद्यालय में एनईपी-2020, रिक्रूटमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और कैंपस शिफ्टिंग जैसे क्षेत्रों में प्रगति के लिए सभी का आभार जताया।
कार्यक्रम में नैक समन्वयन समिति के अध्यक्ष प्रो के बी पंडा, आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो रतन कुमार डे और कुलसचिव के कोसल राव समेत विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। सभी वक्ताओं ने सीयूजे को मिली इस मान्यता पर गर्व जताते हुए विश्वविद्यालय को और ऊंचाई पर ले जाने का आह्वान किया।