logo

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन तेलंगाना की इस सीट पर पिछड़े, जानिये ताजा हालात 

azhar.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

तेलंगाना में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर अजहरुद्दीन चुनाव में पिछड़ते दिखाई दे रहे हैं। वे कांग्रेस के टिकट पर जुबली हिल्स से उम्मीदवार हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार अजहरुद्दीन बीएचआरएस के उम्मीदवार एम गोपीनाथ से 1648 मतों से पीछे चल रहे हैं। बता दें कि तेलंगाना में 10 चरणों की मतगणना पूरी हो चुकी है। यहां कुल 26 चरणों में मतगणना होनी है। चुनवा आयोग की वेबसाइट के मुताबिक तेलंगाना में 119 सीटों के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है। इनमें से 65 सीटों पर या तो कांग्रेस के उम्मीदवार जीत चुके हैं या अपने प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे हैं। दूसरी ओर बीएचआरएस के उम्मीदवार 39 सीटों पर आगे चल रहे हैं। खबर लिखे जाने तक एम गोपीनाथ को 27,571 वोट और मोहम्मद अज़हरुद्दीन को 25,923 वोट ही मिले हैं।

कांग्रेस ने प्रभाव कायम रखा 

बता दें कि अब तक तेलंगाना विधानसभा के परिणामों में कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रभाव कायम रखा है। अब तक के रुझानों से ये साफ दिख रहा है कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी का सत्ता में आना तय लग रहा है। वहीं राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बीआरएस सरकार के प्रति इस स्तर के जनविरोधी लहर का अनुमान किसी ने नहीं लगाया था। हालांकि पिछले तीन सप्ताह में प्रचार अभियान के पैटर्न में आए बदलाव से मतदाताओं का झुकाव कांग्रेस की ओर दिखना शुरू हो गया था। लेकिन जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आती गई, कांग्रेस के प्रति लोगों में हमदर्दी दिखाई देने लगी।