logo

INDvsSA : लगातार 13 T20 मैच जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला आज

WhatsApp_Image_2022-06-09_at_12_34_20_AM.jpeg

डेस्क:
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से 5 टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की निगाहें इस मैच को जीतकर लगातार 13वां टी20 मुकाबला जीतने पर होगी। हालांकि, टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड के लिए ये आसान नहीं होगा क्योंकि इस फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड शानदार रहा है। दरअसल, अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ 4 टी20 मैच खेले हैं और 3 में जीत मिली है। टीम इंडिया जेहन में ये बात होगी। 

शाम सात बजे से शुरू हो जायेगा मैच
पहले टी20 मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। टॉस 6.30 बजे होगा। श्रृंखला की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका भी लगा है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में युवा टीम के कप्तान नियुक्त किए गये केएल राहुल चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में युवा ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई है। 
हार्दिक पांड्या को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि आईपीएल में बीते 2 सीजन से ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते आए हैं वहीं हार्दिक पांड्या ने हालिया संपन्न आईपीएल में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया है। 

लगातार 13 टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड! 
बता दें कि ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। भारत का टी20 फॉर्मेट में बीते कुछ समय में शानदार प्रदर्शन रहा है। टीम ने लगातार 12 टी20 मैच जीता है। फिलहाल अफगानिस्तान और रोमानिया के बराबर खड़ा है। अगर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला अपने नाम कर लेती है तो वह लगातार 13 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली विश्व की पहली टीम बन जाएगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक। 
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, टेंबा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, मार्को येन्सन।