द फॉलोअप डेस्क
रांची में FIH विमेंस ओलंपिक क्वालिफायर का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का आज दूसरे दिन है। आज का पहला मुकाबला दोपहर 12 बजे से चिली और चेक रिपब्लिक के बीच खेला गया। मुकाबले में चिली को शानदार जीत हासिल हुई है। चिली ने चेक रिपब्लिक को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से करारी शिकस्त दी है। चिली की ओर से कप्तान मेनुएला उरोज ने दो गोल दागे। साथ ही मारिया मलडोनाल्डो, एंटोनियो मोराल्स, केमिला और हेरम ने 1-1 गोल किए। आज के मैच में चिली की कप्तान मेनुएला उरोज को प्लेअर ऑफ द मैच चुना गया। FIH विमेंस ओलंपिक क्वालिफायर के पहले दिन जर्मनी और चिली का सामना हुआ था। इस मुकाबले में जर्मनी ने चिली को 3-0 से शिकस्त दी। ऐसे में आज चिली ने आज शानदार वापसी की है।
भारत का मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे न्यूजीलैंड से
भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से शाम साढ़े 7 बजे से होगा। भारतीय टीम के लिए इन टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को अपने पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है। अब ग्रुप बी में भारत को मजबूत न्यूजीलैंड और इटली के खिलाफ हर हाल में मैच जीतने होंगे।
स्टेडियम में एंट्री फ्री
स्टेडियम में एंट्री फ्री है इसलिए भी दर्शकों के बड़ी संख्या में लाइव मैच का लुत्फ उठाने के लिए आने की उम्मीद है। मैच देखने के लिए कोई टिकट नहीं लगने वाला है, इसलिए स्टेडियम में सीटें पहले आओ-पहले पाओ के तर्ज पर मिलेगी। जो दर्शक स्टे़डियम में एंट्री नहीं कर पाएंगे उनके लिए मोरहाबादी मैदान में लगी स्क्रिन में मैच दिखाने का इंतजाम किया गया है। एंट्री फ्री है लेकिन दर्शकों को पूरी सुरक्षा जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही स्टेडियम में प्रवेश करने दिया जाएगा। दर्शक पानी की बोतल स्टेडियम के भीतर नहीं ले जा सकते।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\