logo

Champions Trophy 2025 : फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को बनाने होंगे 265 रन, बल्लेबाजों पर है जीत का जिम्मा

ikfyu.jpg

द फॉलोअप डेस्क
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। इसके बाद पूरी टीम 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 

वहीं, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान स्टीव स्मिथ सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। फिर एलेक्स कैरी ने मोर्चा संभालते हुए 57 गेंदों में 61 रन की शानदार पारी खेली। जबकि ट्रैविस हेड 33 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत रही खराब
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी क्रम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। कूपर कोनोली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। जबकि ट्रैविस हेड भी वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर 39 रन बनाकर वापस लौटे। लेकिन स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए टीम का स्कोर 264 रन तक पहुंचाया। 

भारतीय गेंदबाजों का सराहनीय प्रदर्शन
इसके अलावा अगर गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इस तरह भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोकने में अहम भूमिका निभाई। अब बल्लेबाजों पर भारत को फाइनल तक पहुंचाने का जिम्मा है। भारतीय टीम 265 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी है।

Tags - ICC Champions Trophy 2025 IND vs AUS Chase Score Sports News National News International News Latest News Breaking News