द फॉलोअप डेस्क
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों ने विराट कोहली की शानदार पारी की जमकर सराहना की है। विशेष रूप से BCCI के पूर्व चेयरपर्सन और पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान के खिलाफ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी मैच में शतक बनाने वाले कोहली की तारीफ की। इसके साथ ही BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी कोहली की पारी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इस मैच में असाधारण धैर्य और दबाव में बेहतरीन खेल का परिचय दिया। उनका मानना था कि विराट कोहली जैसा दबाव झेलने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं हो सकता।भारत ने पाक को हराया
बता दें कि विराट कोहली की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। BCCI के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा, "विराट कोहली ने इस पारी में यह साबित कर दिया कि दबाव को कैसे झेला जाता है और देश के लिए कैसे खेला जाता है। विराट ने अपनी शानदार पारियों से न केवल मैच जीतें, बल्कि लाखों दिल भी जीते हैं।"
मैच देखने पहुंचे राजीव शुक्ला
वहीं, दुबई में भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने पहुंचे राजीव शुक्ला ने कहा, "कोहली का शतक अद्वितीय था। जिस तरह से उन्होंने शतक बनाया और भारतीय टीम को स्थिरता दी, वह कोई और नहीं कर सकता।" जानकारी हो कि यह विराट का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 51वां शतक था, जिसमें 7 चौके शामिल थे। विराट कोहली पहले ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।IPL चेयरमैन ने भी की तारीफ
इसके अलावा IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने भी कोहली की तारीफ की। उन्होंने कहा, "पूरे देश को विराट के शतक का इंतजार था और आज उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, वह शानदार था। IPL ने भारत के अच्छे प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई है, खासकर ICC प्रतियोगिताओं में।"
मालूम हो कि कोहली के इस शतक ने उनके करियर का लंबा इंतजार खत्म किया है। उनका आखिरी शतक 2023 विश्व कप के सेमीफाइनल में आया था, उसके बाद लंबे समय तक शतक नहीं आया था। लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी में उनका शतक एक बार फिर से साबित कर दिया कि कोहली कभी भी टीम के लिए मैच बदलने में सक्षम हैं।