द फॉलोअप डेस्क
हिन्दी में एक कहावत है, इरादे मजबूत हों और कुछ करने का जज्बा हो तो किसी तरह का अभाव राह में रोड़ा नहीं बन सकता। ये कहावत जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के आमिर हुसैन लोन (Aamir Hussain Loan) पर फिट बैठती है। ऐसा इसलिए क्योंकि आमिर के दोनों हाथ नहीं है फिर भी वह कमाल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करते हैं। इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं। आमिर की कहानी जानकर आप भी उनके जज्बे को सलाम करेंगे।
साल 2013 से ही प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे
आमिर जम्मू कश्मीर के वाघमा गांव के रहने वाले है। दिव्यांग क्रिकेटर हैं। जम्मू-कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। उनके दोनों हाथ नहीं है। महज 8 साल की उम्र में उन्होंने अपने दोनों हाथ को गंवा दिया था। इसके बावजूद भी आमिर का हौंसला नहीं टूटा। हैं। उन्होंने अपने खेल को जारी रखा। जानकर हैरानी होगी लेकिन आमिर कंधे और सिर के सहारे बैटिंग करते हैं। वहीं पैर से बॉलिंग करते हैं। 34 साल के आमिर साल 2013 से ही प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। उनके प्रतिभा को उनके एक शिक्षक ने पहचाना और उन्हें पैरा क्रिकेट के बारे में बताया। बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए आमिर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है और आमिर के जज्बे को सलाम कर रहे हैं।
सरकार से नहीं मिली मदद
8 साल की उम्र में दोनों हाथ गंवा देने के बाद भी आमिर ने किसी तरह से उम्मीद नहीं हारी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर ने बताया, "हादसे के बाद मैंने उम्मीद नहीं हारी और जमकर मेहनत की। मैं किसी पर निर्भर नहीं हूं और मैं खुद से ही सबकुछ कर सकता हूं। हादसे के बाद मेरी किसी ने भी मदद नहीं की। सरकार ने भी मेरी किसी भी तरह मदद नहीं की थी, लेकिन मेरी फैमिली हमेशा साथ रही।"
पिता की मिल में हुई एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे आमिर
बता दें कि महज़ 8 साल की उम्र में ही आमिर ने अपने दोनों हाथों को गंवा दिया था। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो आमिर के पिता का मिल है। पिता की मिल में हुई एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इसी में उन्होंने अपने दोनों हाथों को गंवा दिया। दोनों हाथ न होने के बावजूद आमिर बैटिंग के लिए बल्ले को कंधे और गर्दन के बीच फंसाकर पकड़ते हैं। इसके अलावा बॉलिंग के लिए आमिर अपने पैरों का इस्तेमाल करते हैं। आमिर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लोग काफी प्रसंद भी कर रहे हैं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\