logo

ICC ट्रॉफी का बढ़ा इंतजार, वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया

a7,jpeg.jpg

द फॉलोअप डेस्क:

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का विजेता ऑस्ट्रेलिया बना। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। भारत द्वारा दिए गए 241 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती झटकों से निपटते हुए ट्रेविस हेड के शतक और मार्नस लाबुशेन की अर्धशतक की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही टीम इंडिया के लिए आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार बढ़ गया है। भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। तब से लेकर अब तक टीम इंडिया ने 2015 का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी और 2019 का वनडे वर्ल्ड कप गंवाया। इस बार टीम इंडिया ने एशिया कप अपने नाम किया था। 

-ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट गंवाए, क्रीज पर मौजूद हैं ट्रेविस हेड और लाबुशेन

- 241 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मो. शमी ने पहला झटका दिया। शमी ने वॉनर का विकेट लिया

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली और केएल राहुल ने फिफ्टी लगाई। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए पूरे टूर्नामेंट में प्रचंड फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। 

 

-केएल राहुल दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से स्टार्क की बॉल पर विकेट के पीछे लपक लिए गए।

- रविंद्र जडेजा फाइनल मुकाबले में बल्ले से उपयोगी योगदान नहीं दे सके। वे महज 9 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने। 

- विराट कोहली अर्धशतक लगाने के बाद पैट कमिंस की बॉल पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए

- विराट कोहली ने 56 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। 26वें ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 130 के पार

- विराट कोहली और केएल राहुल ने भारतीय टीम की पारी संभाली। दोनों ने टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार पहुंचाया

- कप्तान रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर भी तुरंत आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने केवल 4 रन बनाए। पैट कमिंस ने श्रेयस को विकेट के पीछे आउट कराया

- कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट कराया

-8 ओवर तक टीम इंडिया ने 61 रन बनाए। 7वें ओवर में विराट कोहली ने स्टार्क की पहली 3 गेंदों पर चौका लगाया

-6.2  ओवर तक टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए

- शुभमन गिल 7 गेंदों में 4 रन बनाकर पांचवे ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए। मिशेल स्टार्क ने आउट किया

- रोहित शर्मा ने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया

- रोहित शर्मा ने चौथे ओवर में जोश हेजलवुड की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया

-जोश हेजडलवुड के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा का कैच छूटा

-वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की सधी शुरुआत। शुरुआती 3 ओवर में बनाए 18 रन। 

वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पैट कमिंस ने कहा कि दूसरी पारी में ओस गिरेगा। पिच ड्राई लग रही है इसलिए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यदि टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला करते। उन्होंने कहा कि प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 


वर्ल्ड कप-2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया खिताबी मुकाबले तक बिना कोई मैच गंवाए पहुंची है वहीं ऑस्ट्रेलिया को लीग मुकाबले में टीम इंडिया के हाथों हार मिली थी। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम अपने प्रदर्शन पर फोकस करेगी। रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि उनकी टीम 2 साल से वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही थी।