रांचीः
भोपाल में आयोजित 5वीं यूथ नेशनल गेम्स में झारखंड की आशा किरण बारला ने इतिहास रच दिया है। आशा ने 1500 मीटर की दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए फिर से गोल्ड मेडल हासिल किया है। 1500 मीटर दौड़ में आशा किरण का यह पहला नेशनल मेडल है। आशा ने महज 4.43.50 मिनट में जीत दर्ज करते हुए पहला स्थान पर कब्जा जमाया। बता दें कि आशा गुमला जिले के कामडारा प्रखंड अंतर्गत नावाडीह गांव की रहने वाली हैं। वह खेलो इंडिया समेत कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी है। इससे पहले भी एशियन एथलेटिक्स संघ की ओर से कुवैत में आयोजित चौथी एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आशा ने भारत को गोल्ड दिलाया था।
सीसीएल का मिला साथ
आशा के कोच आशु भाटिया ने बताया कि इस शानदार प्रदर्शन के पीछे सीसीएल का बहुत बड़ा योगदान रहा है। आशा किरण बारला 2024 ओलंपिक की तैयारी में जुटी है। पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में ओलंपिक क्वालीफाई कर झारखंड सहित देश का नाम रोशन करेंगी। रेस शुरू होने से पहले झारखंड स्थित मिनी रत्न कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी पीएम प्रसाद ने फोन पर आशा से बात की। उनका मनोबल बढ़ाया।