logo

World Cup 2023 : '2 साल से कर रहे थे वर्ल्ड कप की तैयारी', फाइनल से पहले कप्तान रोहित शर्मा और क्या बोले

a116.jpeg

द फॉलोअप डेस्क:

वनडे वर्ल्ड कप-2023 अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया। आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। 1.5 लाख क्षमता वाले इस स्टेडियम में खेले जा रहे खिताबी मुकाबले में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। दोनों ही टीमें 2 दिन पहले स्टेडियम पहुंच गई थी और जमकर प्रैक्टिस भी किया है। कप्तान रोहित शर्मा ने 17 और 18 नवंबर को कोच राहुल द्रविड़ के साथ काफी देर तक पिच का मुआयना किया। फील्डिंग, बैटिंग और गेंदबाजी कोच के साथ देर तक चर्चा भी की। चर्चा है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच स्पिनरों के मुफीद हो सकती है। ऐसे में आर अश्विन को खिलाने की चर्चा जोरों पर है। 

2 साल से जारी थी वर्ल्ड कप की तैयारी
अहमदाबाद में प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा ने तैयारियों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उनकी टीम ने 2 साल पहले ही इस विश्व कप की तैयारी शुरू कर दी थी। हमने 2 साल पहले ही टी20, टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के लिए उपयुक्त खिलाड़ियों के चयन पर ध्यान केंद्रित किया था। उसी के हिसाब से खिलाड़ियों को चुना गया और उन्हें उनकी भूमिका समझा दी गई है। उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया है और बल्लेबाजों ने भी अपनी भूमिका अच्छी तरह निभाई है। कोच राहुल द्रविड़ को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मेरी शैली उनसे बिलकुल अलग है लेकिन उन्होंने मुझे और बाकी बल्लेबाजों को उनके नेचुरल तरीके से खेलने की आजादी दी। हम यह वर्ल्ड कप उनके लिए जीतना चाहते हैं। 

ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि अपने प्रदर्शन पर ध्यान
बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खतरनाक हो जाने के सवाल पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह सच है कि विपक्षी टीम काफी मजबूत है। उनके पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं और फॉर्म में हैं लेकिन हम बतौर टीम अपने प्रदर्शन पर ध्यान दे रहे हैं। हम यह नहीं सोच रहे कि विपक्षी टीम की क्या कमजोरी है या कितनी मजबूत है। मैच वाले दिन हमारी रणनीति अपने प्लान को क्रियान्वित करने की होगी। उन्होंने कहा कि मैं बचपन से वनडे वर्ल्ड कप देखता आया हूं। आज जब मैं बतौर कप्तान खिताबी मुकाबले में खेल रहा हूं तो इरादा केवल जीत का है। 

टीम इंडिया ने लगातार 10 मुकाबले जीते हैं
बता दें कि टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है। टूर्नामेंट के पहले लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। हालांकि, एक समय टीम इंडिया महज 5 रन पर 3 विकेट गंवाकर संकट में थी लेकिन तब विराट कोहली के 87 और केएल राहुल के नाबाद 97 रन की बदौलत भारत ने वह मुकाबला जीता था। इसके बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रन से, दक्षिण अफ्रीका को 245 रन से, इंग्लैंड को 129 रन के विशाल अंतर से हराया। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में नीदरलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान सहित न्यूजीलैंड को भी हराया। न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में भी हराया। टीम इंडिया इस बार अलग ही रंग में नजर आई है वहीं ऑस्ट्रेलिया भी मजबूत है।