logo

INDvsENG 4th Test LIVE : अश्विन के पंजे में फंसे अंग्रेज, 147 पर सिमटी इंग्लैंड की दूसरी पारी; भारत को 192 का लक्ष्य

a2811.jpeg

द फॉलोअप स्पोर्टस डेस्क:

  • अश्विन के पंजे में फंसे अंग्रेज, 147 पर सिमटी इंग्लैंड की दूसरी पारी; भारत को 193 का लक्ष्य
  • इंग्लैंड को लगा आठवां, कुलदीप की गेंद पर LBW हुए ओलिवर रॉबिन्सन
  • टॉम विलियम हार्टले आउट, इंग्लैंड को लगा सातवां झटका
  • 120 रन पर इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा, जॉनी बेयरस्टो 30 बनाकर वापस पवेलियन लौटे
  • 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे बेन स्टोक्स,कुलदीप यादव ने किया चलता
  • जैक क्राउली आउट, कुलदीप यादव ने किया बोल्ड
  • जैक क्राउली ने पूरी की अपनी फिफ्टी

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच रोमांचक होता दिख रहा है। पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल कर चुकी इंग्लैंड की दूसरी पारी लड़खड़ाती दिख रही है। दूसरी पारी में अंग्रेजों ने महज 67 रन पर 3 विकेट गवां दिए हैं। तीनों विकेट अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हासिल किए हैं। पहली पारी में शतक लगाने वाले जो रूट महज 11 रन बना सके। ओली पॉप शून्य पर आउट हुये। बेन डकेट भी महज 15 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा भी कंडीशन्स का फायदा उठाकर जल्दी-जल्दी कुछ और विकेट झटकें।