logo

बिना हेलमेट पहने पुलिस ने पकड़ा, तो रोने लगा बेरोजगार युवक

11026news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:


झारखंड के जमशेदपुर में एक युवक बिना हेलमेट के पकड़ा गया तो रोने लगा। सड़क पर रोते हुए वो अपना दुख व्यक्त करने लगा। कहने लगा कि कोरोना के कारण पहले नौकरी चली गई। कई दिनों से बेरोजगार बैठा हूं, और अब जब नौकरी की तलाश में निकला हूं, तो नौकरी नहीं मिली। उल्टे पुलिस ने पकड़ लिया। उसके रोने की वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रही है। 

पुलिस ने नहीं लिया फाइन
युवक की कहानी आम है, और कई लोगों के साथ हो रही है या हुई है। नौकरी खोने का गम, उपर से पुलिस को फाइन देना पड़ेगा, यह सोचकर आंसु निकलना बहुत बड़ी बात नहीं है। वैसे युवक के आंसु व्यर्थ नहीं गए। उन्हें रोते हुए देख, ट्रैफिक पुलिस ने उसके दर्द को समझा औऱ फिर उन्हें छोड़ दिया। यानी उन्हें फाइन देना नहीं पड़ा। पुलिस ने दरियादिली दिखाते हुए उन्हें छोड़ दिया। 

बेरोजगार था युवक
जानकारी मिली कि युवक जमशेदपुर का ही रहने वाला है। कोरोना में वाकई वो नौकरी की तलाश में निकला था और फिर पुलिस ने उ से पकड़ लिया। हालांकि वीडियो मे वो हेलमेट लगाए दिख रहा है, लेकिन ये हेलमेट उसने बाद में पहनी है। यह घटना राज्य में रोजगार की स्थिति को भी दिखाती है।