द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर :
शहर के बिरसानगर थाना के जोन 3 में बाइक शोरूम के भवन निर्माण कार्य में लगे
मजदूर कुशनु देवगम करंट लगने से दो मंजिला भवन से गिर गया जहां टीएमएच में इलाज के
दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक सुंदरनगर के नीलडुंगरी का रहने वाला था।
जानिए! क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक मजदूर दो मंजिला भवन की छत पर सेटरिंग खोल रहा था। छत से
11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है। सेटरिंग खोलने के दौरान वो कंरट से झुलस गया।
ज़ोरदार करंट के झटके से वो नीचे जा गिरा। इसके बाद साथी मजदूर उसे लेकर टीएमएच
पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि मृतक के परिजन और शोरूम
मालिक के बीच 7 लाख का मुआवजा देने पर सहमति बनी।
परिजनों ने किया हंगामा
घटना की सूचना पर मृतक की पत्नी तिगीकुई देवगम समेत अन्य परिजन थाने पहुंचे और 30 लाख रुपए मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। शोरूम मालिक और मृतक के परिजनों के बीच मुआवजे को लेकर काफी देर तक वार्ता हुई। अंत में सात लाख रुपए मुआवजा देने पर सहमति बनी। मृतक के तीन बच्चे हैं।