द फॉलोअप टीम, गढ़वा :
गढ़वा की एक बच्ची घर से भाग गयी। उसने ट्रेन पकड़ी और रांची आ गयी। जानकारी के मुताबिक बच्ची के पिता ने उसे ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने पर डांटा था। रेलवे पुलिस बल ने बच्ची को पकड़ा। कहां जाना चाहती हैं, ये पूछने पर बच्ची ने बताया कि उसे पता नहीं। वो बस अपने घर से भाग जाना चाहती थी। मोबाइल का लत बच्चों के लिए कितना खतरनाक हो सकता है इस घटना से इसका पता चलता है।
आरपीएफ ने बच्ची को परिजनों को सौंपा
हटिया स्टेशन पर पुलिस ने बच्ची को पकड़ा और परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक ट्रेन यार्ड में खड़ी थी। निरीक्षण के दौरान आरपीएफ के जवानों को ये बच्ची ट्रेन में दिखी। जवानों का कहना है कि पहले तो बच्ची काफी डरी हुई थी। वो कुछ भी बताने से कतरा रही थी। पूछताछ में बच्ची ने बताया कि घरवाले उसे मोबाइल इस्तेमाल करने को लेकर डांटते थे, इसलिए वो घर से भाग गयी।
बच्ची को विश्वास में लिया गया तब जाकर उसने रेलवे पुलिस बल को अपने घर का पता बताया। पता मिलने के बाद परिजनों को सूचना दी गयी। बच्ची और उसके परिजनों की स्टेशन में काउंसिलिंग की गयी।