logo

रांची में महिला को कोवैक्सीन के बाद लगा कोविशील्ड, तबीयत बिगड़ी

10762news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
रांची की एक महिला को पहली डोज कोवैक्सीन और दूसरी कोविशील्ड की लगा दी गई। शिवाजी नगर की रहने वाली शीला देवी ने 21 दिन पहले कोवैक्सीन की डोज ली थी। लेकिन जब वे 21 दिन बाद दोबारा कोवैक्सीन की डोज के लिए एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंची, तो उन्हें कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड का टीका दे दिया गया। जबकि टीका लेने वालों का पूरा ब्यौरा रजिस्टर किया जाता है।  इसके बावजूद इस तरह की लापारवाही आम हो गई है। पहले भी देश के कई हिस्सों में इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं। 

महिला को बुखार आया, मेडिका में भर्ती 
कोविशील्ड का टीके लेने के बाद महिला को बुखार आ गया, जिसके बाद उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। हालांकि यह बुखार टीका लेने के बाद सामान्य है। जानकार बताते हैं कि दो अलग अगल टीके लेने से कोई नुकसान नहीं है। हां यह जरूरी है कि दोनों में से किसी एक टीके का डोज पूरा किया जाए। फिलहाल महिला को बुखार है, लेकिन किसी तरह की चिंता की बात नहीं है।