द फॉलोअप टीम, भोपाल:
एक पति और दो प्रेमी की इस कथा में सेक्स है और दो-दो मर्डर भी। जानिए परत खुलती कैसे है। भोपाल के दामखेड़ा में शनिवार नदी किनारे एक लाश को देखा गया। शव को सूअर और कुत्ते खा रहे थे। लोगों ने कोलार थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया पुलिस को प्रथम दृष्ट्या यह मामला हत्या का लगा। युवक की पहचान 25 वर्षीय मोहन मीणा के रूप में हुई है। शव की पहचान के बाद पुलिस तुरंत उसके घर पहुंची। वहां से पुलिस ने घरवालों से कड़ाई से पूछताछ की तो मृतक की भाभी उर्मिला मीणा ने सारा राज़ उगल दिया।
महिला का अपने देवर के साथ था अवैध संबंध
उर्मिला ने पुलिस को बताया कि मोहन के साथ उसके अवैध संबंध थे और इसलिए 5 साल पहले अपने पति को देवर के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया था क्योंकि पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। दोनों ने मिलकर पति की हत्या कर दी और शव सीवेज टैंक में दफना दिया। इसके बाद दोनों के बीच सब ठीक-ठाक चलने लगा। अवैध संबंध जारी रहा।
देवर ने महिला को देख लिया किसी और के साथ
महिला ने बताया कि इधर उसका संबंध किसी और युवक से हो गया। कुछ दिन पहले देवर मोहन ने उसे उस युवक के साथ आपत्तिजनक हालात में देख लिया। तब उसने उस युवक के साथ मिलकर मोहन को भी मार डाला और शव को पास की नदी में फेंक दिया। पांच सालों बाद पति का भी कंकाल भी घर से बरामद कर लिया है।