द फ़ॉलोअप टीम, बोकारो :
बोकारो जिला के सेक्टर-4 थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला मरीज गीता देवी की मौत हो गई। इससे गुस्साए मृतक के परिजनों ने देर रात जमकर हंगामा किया। बता दें कि हंगामे की सूचना पर स्थानीय पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद परिजनों को समझा कर शांत कराया।
महिला को चढ़ा दिया था खराब क्वालिटी का ब्लड!
जानकारी के अनुसार मृतका चौफन बस्ती निवासी गोविंद महतो की पत्नी थी। बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए उसे निजी अस्पताल में 4 मार्च को भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के बाद महिला की स्थिति बिगड़ गयी। आनन-फानन में महिला को केएम मेमोरियल अस्पताल भेजा गया। यहां भी स्थिति बिगड़ते देख महिला को रिम्स रेफर किया गया। रिम्स में मरीज की मौत हो गई।
परिजनों ने हॉस्पिटल पहुंच कर किया जमकर हंगामा
मरीज की मौत के बाद परिजनों ने सेक्टर-4 स्थित अस्पताल पहुंच कर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे को देखते हुए दो थानों की पुलिस पहुंची। अस्पताल परिसर पुलिस छावनी में बदल गया। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन सही तरीके से नहीं किया गया। परिजनों ने आरो लगाया कि ऑपरेशन के दौरान खराब क्वालिटी का ब्लड चढ़ाया गया था जिसकी वजह से मरीज की मौत हो गयी।