logo

विधायक अंबा प्रसाद की सकारात्मक पहल, सीएचपी से बसरा साइडिंग तक जल्द शुरू होगी कोयला ढुलाई

11828news.jpg

द फॉलोअप टीम, हजारीबाग: 


पिपरवार क्षेत्र के सीएचपी से बचरा साइडिंग तक होने वाली बंद पड़ी कोयला ढुलाई बहुत जल्द शुरू होने वाली है। कोयला ढुलाई बंद हो जाने के कारण प्रभावित क्षेत्र के हजारों लोग बेरोजगार हो गए थे जिसमें हाईवा चालक, लेवलर, लोडर ऑपरेटर, मजदुर शामिल थे। कोयला की ढुलाई जल्द से जल्द चालू हो इसके लिए विधायक अंबा प्रसाद लगातार सक्रिय बनी हुई थीं। इसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है। सोमवार तक सभी विभागीय प्रक्रिया को पूर्ण कर मंगलवार तक कोयला ढुलाई का कार्य शुरू हो जाएगा।

विधायक अंबा प्रसाद ने की थी अहम बैठक
पिपरवार क्षेत्र में बंद पड़े ट्रांसपोर्टिंग कार्यों को पुनः चालू करने को लेकर विधायक अंबा प्रसाद ने विगत कुछ दिनों पूर्व पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन पी के वर्मा जी एवं जीएम के साथ रांची में बैठक की थी। उक्त बैठक में यह निर्णय हुआ था कि जल्द से जल्द कागजी कार्रवाई पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद ट्रांसपोर्टिंग के कार्यों को पुनः बहाल किया जाएगा। 

मंगलवार से शुरू होगा ढुलाई का काम
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ट्रांसपोर्ट कर्मियों, मजदूरों और ट्रांसपोर्टरों ने विधायक अंबा प्रसाद से मुलाकात कर पिपरवार क्षेत्र की समस्याओं को उनके समक्ष रखा था जिस पर संज्ञान लेते हुए विधायक अंबा प्रसाद द्वारा लगातार बैठकों का दौर जारी था। विधायक ने कहा सभी अड़चनों को दूर करवा रही हूं, ट्रांसपोर्टिंग कार्य जल्द ही बहाल हो जाएगा और इसी कड़े में विधायक द्वारा किए गए प्रयासों का परिणाम देखने को मिल रहा है, संबंधित अधिकारियों से कोयला ढुलाई की हरी झंडी मिल गई है। विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर मंगलवार तक कोयला ढुलाई शुरू हो जाएगी।