द फॉलोअप टीम, डेस्क:
अस्पताल के खराब बुनियादी ढांचे के खिलाफ मंगलवार को हैदराबाद के उस्मानिया जनरल हॉस्पिटल (OGH) में जूनियर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल सोमवार को डर्माटोलाजी (त्वचाविज्ञान) विभाग में कुछ जूनियर डॉक्टर काम कर रहे थे। उसी दौरान एक सीलिंग फैन उनपर गिर गई। जिससे एक डॉक्टर घायल हो गया। डॉक्टरों का कहना है कि यह घटना पहली बार नहीं हुई है। पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं। यहां की छत सुरक्षित नहीं है। छत से पानी भी गिरता है।
हेलमेट पहन कर किया विरोध प्रदर्शन
मंगलवार को जूनियर डॉक्टरों ने काम करते हुए हेलमेट पहन लिया, जिससे वह अस्पताल परिसर में होने वाली अप्रिय घटनाओं के डर को व्यक्त कर रहे थे। तेलांगाना जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (TJUDA) के अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी घटना डॉक्टरों के कार्य और मनोबल को प्रभावित करता है। डॉक्टर्स डर के मारे काम नहीं कर सकते, मरीज भी दहशत में हैं।
डॉक्टर्स को कोई उम्मीद नहीं
अपना विरोध दर्ज कराने के बाद भी जूनियर डाक्टर्स एसोसिएशन का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि कोई बदलाव होगा, क्योंकि पिछली कई शिकायतों पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है। बता दें कि ओजीएच (OGH) की पुरानी इमारत करीब 100 साल पुरानी है और इस बिल्डिंग को गिराने के संबंध में ही एक सुनवाई फिलहाल तेलंगाना हाई कोर्ट में चल रही है।