logo

राज्यपाल ने सेंट्रल हाल में जो भी पढ़ा वह सरकारी झूठ के अलावा कुछ नहीं : तेजस्वी यादव

5402news.jpg
द फ़ॉलोअप टीम, पटना:

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनों पुत्र तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव आज एक साथ मीडिया के सामने आए। नीतिश सरकार पर चौतरफा वार किया। निशाने पर राज्यपाल फागू चौहान भी रहे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राज्यपाल फागू चौहान ने अपने भाषण में सरकार का साफ़ झूठ पढ़ा है कि धान की खरीद हो रही है, जबकि सच यह है कि किसानों ने सात सौ रुपए प्रति क्विंटल तक में धान बेचा है। लाखों किसान एमएसपी पर धान बेच ही नहीं सके हैं


ये भी पढ़ें......

उठाये कई सवाल 
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने मेट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले को उठाते हुए कहा कि आज 10वीं का सोशल साइंस का पेपर लीक हो जाता है। सभी को इसकी जानकारी है लेकिन शिक्षा मंत्री और सीएम को यह सूचना कैसे नहीं थी। और अगर पेपर लीक की जानकारी थी तो फिर सदन से ये बात छिपायी क्यों जा रही थी। इसकी जांच होनी चाहिए।