logo

ब्लड प्रोसेसिंग शुल्क वापस ले सरकार, मुफ्त में दे हर जरूरत मंदो को रक्त- विनोद सिंह

16131news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन माले विधायक विनोद सिंह ने राज्य सरकार के उस फैसले का विरोध करते हुए धरना दिया, जिसके तहत अब राज्य में खून के लिए लोगों को प्रति यूनिट 1050 रूपये देने होंगे। उन्होने कहा ये बेहद शर्मनाक है कि सरकार इस तरह के फैसले वे भी बिना चर्चा के ले लेती है, जब्कि सरकार को राष्ट्रीय ब्लड नीति के तरह काम करना चाहिए।


इतने आंदोलन के बाद भी क्यों नहीं खुल रही आंख
द फॉलोअप से बात करते हुए विनोद सिंह ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने ब्लड को लेकर जिस तरह से फैसला कर लिया, ये बेहद ही शर्मनाक है। अब प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर 1050 लिया जायेगा। जब विभन्न संगठनो द्वारा आंदोलन किया गया तो सरकार ने बस राह बदल दी है, अब सरकार कह रही है कि जिस अस्पताल से ब्लड का डिमांड आयेगा वहीं पर शुल्क देना होगा। कान घुमाकर पकडने से मसला हल नहीं होता। जब्कि सरकार को हर जरूरत मंद को मुफ्त में बल्ड देना चाहिए। पहले लोगों को मुफ्त में मिलता था। विनोद ने कहा कि ये भी अनिवार्य नहीं है कि कोई डोनर लेकर जाये तभी उसे ब्लड मिलेगा। हर जरूतमंदों को मुफ्त में देने की योजना है औऱ सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।