logo

बंदोबस्त गैरमजरूआ भूमि से विस्थापित ग्रामीणों को मिलेगा मुआवजा- अंबा प्रसाद

13054news.jpg

द फॉलोअप टीम, हजरीबाग:

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की मेहनत रंग लाई है। बंदोबस्ती गैरमजरूआ भूमि का मुआवजा ना मिलने से संबंधित क्षेत्रवासियों से लगातार प्राप्त हो रही शिकायत पर विधायक अंबा प्रसाद ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का से मुलाकात कर मामले की गंभीरता से अवगत कराया था। क्षेत्र में जिनका गैर मजरूआ भूमि पर दखल कब्जा है उन्हें मुआवजे से वंचित रखा गया था जिसके आलोक में विधायक अंबा प्रसाद लगातार प्रयास कर रही थी कि ग्रामीणों को उनके गैरमजरूआ भूमि का भी मुआवजा मिल सके।

विधायक अंबा प्रसाद द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के हित में किए गए पहल पर माननीय मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने हजारीबाग उपायुक्त को जिले में अधिग्रहित की गई बंदोबस्त गैरमजरूआ भूमि के  बंदोबस्तधारियों को लंबित भुगतान यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया।


इस अवसर पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा है कि क्षेत्र मे विस्थापित हो रहे ग्रामीणों से लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी कि उन्हें उनके गैरमजरूआ भूमि का मुआवजा नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों को उनके गैरमजरूआ भूमि का भी मुआवजा मिल सके इसके लिए संबंधित अधिकारियों से कई बार मुलाकात की थी| साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी से भी इस संबंध में मिलकर अनुरोध किया था। ग्रामीणों,  विस्थापितों और प्रभावितों को उनका हक एवं अधिकार प्राप्त हो इसके लिए लगातार प्रयासरत हूं।