द फाॅलोअप टीम, लखनऊ
लव जिहाद के खिलाफ बने अध्यादेश को उत्तर प्रदेष की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ गैरकानूनी तरीके से धर्मांतरण पर बना कानून प्रदेश में प्रभावी हो गया है। इसके पहले 24 नवंबर को कैबिनेट ने अध्यादेश को मंजूरी दी थी। कैबिनेट से मंजूरी के बाद अध्यादेश को राज्यपाल के पास भेजा दिया गया था। अभी यह विधानसभा में पास नहीं कराया गया है। इसे छह महीने के अंदर विधानसभा से पास कराना जरूरी होगा।
मुख्यमंत्री योगी लम्बे समय से इस कानून की कर रहे थे वकालत
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लंबे समय से लव जिहाद के खिलाफ कड़े कानून बनाने की बात कर रहे थे। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में हुए उप चुनावों के प्रचार के दौरान भी योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद के खिलाफ कानून का मुद्दा उठाया था। योगी आदित्यनाथ ने कई मौकों पर कहा था कि राज्य सरकार लव जिहाद को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा देगी।