द फ़ॉलोअप टीम, डेस्क:
जनता महंगाई से त्राहिमाम कर रही है। देश के अधिकांश शहरो में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस बीच यूपी की योगी कैबिनेट में शामिल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा है कि मुट्ठी भर लोग की 4 पहिया वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। उनको पेट्रोल की आवश्यक्ता होती है। बाकी के 95 फीसदी लोगों को पेट्रोल की आवश्यक्ता नहीं है।
100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी गई
मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि लोगों को 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक मुफ्त में दी गई। उन्होंने कहा कि आप यदि ईंधन की कीमतों का प्रति व्यक्ति आय से तुलना करें तो कीमतें अभी भी बहुत कम है। गौरतलब है कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 106 रुपये 19 पैसे और मुंबई में 112 रुपये 11 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में डीजल 102 रुपये 89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि दिल्ली में डीजल की कीमत 94 रुपये 92 पैसे प्रति लीटर है। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। बालाघाट में पेट्रोल 117 रुपये 17 पैसे प्रति लीटर वहीं डीजल 106 रुपये 34 पैसे प्रति लीटर है।
बीजेपी नेता ने कीमतों पर दिया बेतुका बयान
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी किसी शख्सियत ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर बेतुका बयान दिया हो। इससे पहले दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता गायक मनोज तिवारी ने कहा था कि पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ लेकिन ये बात भी ध्यान में रखना चाहिए कि नागरिकों को मुफ्त टीका लगाया गया। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तो मानूसन सत्र में सदन में ये कहा था कि पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ी है। वैसे इस बयान पर ज्यादा हैरानी होनी भी नहीं चाहिए क्योंकि सच यही है।
100 करोड़ टीकाकरण का नया कीर्तिमान गढ़ा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में 100 करोड़ टीका डोज लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया गया है। विश्व स्वास्थ्य सगंठन के महानिदेशक ने भी इसकी तारीफ की है। भारत में मौजूद अमेरिकी उच्चायुक्त ने भी इसकी तारीफ की है। नागरिको को देश के अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन दिया जा रहा है। टीकाकरण के पहले चरण में टीकाकरण के लिए शुल्क वसूला जा रहा था लेकिन अब नागरिकों को मुफ्त टीका दिया जा रहा है।