logo

मुख्यमंत्री का नाम लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को डराने वाला पुलिस हिरासत में

6551news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड की विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। पक्ष-विपक्ष के सभी विधायक समेत मंत्री और कमोबेश सभी प्रमुख सरकारी अमला मौजूद रहता है। गहमागहमी है, सुबह-शाम। इधर, वहां से करीब 6-7 किलोमीटर दूर युवाओं का झुंड सदर अस्पताल में मुख्यमंत्री का नाम लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को धमका रहा था। एक ने कहा, तुम मुझे पहचानते नहीं हो कि मैं किस का आदमी हूं।  दूसरे ने कहा कि वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आदमी है और वह कुछ भी करवा सकता है। स्वास्थ्यकर्मी के साथ गाली-गलौज भी की। अस्पताल में काफी हंगामा होने लगा, तो लोअर बाजार थाना को सूचना दी गयी। एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मौके से चार व्यक्ति फरार हो गए।

वैक्सीनेशन का काम रोका स्वास्थ्यकर्मियों ने 
इस घटना के बाद स्वास्थ्यकर्मी काफी आक्रोशित हो गए और फिलहाल कोरोना वैक्सीनेशन के काम को रोक दिया। वह पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैंलोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच हो रही है और जल्द ही सच का पता लग जायेगा। हिरासत में लिए गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।