logo

डोरंडा पहुंचे डिप्टी मेयर बोले- समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता

15174news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

कुछ लोग चुपचाप काम करते हैं। धीरे-धीरे उनकी सेवाएं नागरिकों को लुभाती हैं। समस्याओं का लेकर जरूरतमंद ऐसे लोगों के पास पहुंचने लगते हैं। डोरंडा के इमरान रज़ा अंसारी ऐसे ही युवा सामाजिक कार्यकर्ता हैं। पिछले कई सालों से वो इलाके में मददगार बनकर उभरे हैं। आज रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय भी उनकी शाबासी करने से बचे नहीं। दरअसल आज इमरान की अगुवाई में ई-श्रम कार्ड एवं गोलडन कार्ड के लिए कैंप लगा था। इस्माइलिया स्कूल हाथीखाना डोरंडा में लगे शिविर में बतौर मुख्यातिथि उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय शामिल हुए। कहा कि वंचित लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हम सब का सामाजिक कर्तव्य है।

 

डिप्टी मेयर ने इलाके का दौरा कर समस्याओं को जाना। समस्याओं को जल्द हल कराने का आश्वासन दिया। प्रमुख समस्याओं में बदहाल सड़क, बजबजाती कच्ची नालियां, जल जमाव और जगह-जगह कूड़े का अंबार है। डिप्टी मेयर को एक मेमोरेंडम सौंप कर हाथीखाना में रोड, नाली निर्माण स्ट्रीट लाइट लगाने एवं डीप बोरिंग कराने की मांग की गई। मौके पर हाथीखाना पंचायत के अध्यक्ष शमीम अख्तर, इमरान रज़ा, शहज़ाद क़ुरैशी, इमाम अहमद, फरहाद शम्शी, जाहिद अंसारी, मोहम्मद इम्तियाज, जमील अख्तर, मोहम्मद सईद, मोहम्मद असलम, हनीफ अंसारी, सलीम अंसारी और शाहनवाज आलम उपस्थित थे।