logo

दो लुटेरे गिरफ्तार अलग-अलग राज्यों में दोनों पर दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज

2946news.jpg
द फॉलोअप टीम , नोएडा
नोएडा में पुलिस ने सोमवार सुबह एक मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस एनटीपीसी अंडरपास के पास जांच कर रही थी। तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग वहां आए। पुलिस ने शक होने पर जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने रुकने की बजाए पुलिस दल पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली  से मोनू बाल्मीकि उर्फ राहुल उर्फ रोहित (32) तथा अनिल बाल्मीकि उर्फ अन्नू (40) के पैर में लगी।

बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल
पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के पास से पुलिस ने चोरी की गई एक मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचे, कारतूस तथा विभिन्न जगहों से लूटी हुई सोने की दो चेन के टुकड़े समेत अन्य सामान बरामद किया है।पुलिस ने बताया कि मोनू के खिलाफ हैदराबाद, दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश में तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अनिल के खिलाफ करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं