द फ़ॉलोअप टीम, रांची
राज्य में सीटेट 2021 की परीक्षा, 31 जनवरी को ली जायेगी। केंद्रीय स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए होने वाली इस परीक्षा का आयोजन सीबीएसई की ओर से किया जाता है। 31 जनवरी को यह परीक्षा झारखंड के तीन शहरों के अलावा देश भर के 135 केंद्रों में ली जायेगी। परीक्षा के लिए राज्य में बोकारो, रांची और धनबाद में 25 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। झारखंड से करीब ढाई लाख उम्मीदवार इसमें शामिल होंगे। इस परीक्षा के आयोजन को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गयी है।
जरूरी होगा घोषणा पत्र होगा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी अभ्यर्थियों के लिए कोविड घोषणापत्र लाना अनिवार्य किया है। अभ्यर्थियों को इस आशय का घोषणापत्र अपने साथ रखना होगा कि उन्हें जुकाम, बुखार, सांस लेने में समस्या आदि नहीं है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय पूछे जाने पर घोषणापत्र दिखाना होगा। बता दें कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की ओर से सीटीईटी की वैधता आजीवन किये जाने के बाद पहली बार परीक्षा होने जा रही है।
ये भी पढ़ें.......
इन बातों का रखें ध्यान
- परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जायेगा
- परीक्षा के दौरान ओएमआर आंसर सीट में व्हाइटनर का उपयोग, ओवरराइटिंग और कटिंग मना है
- एक दिन पहले परीक्षा और आनेजाने के लोकेशन देख लें। इस परीक्षा का आयोजन देश के 135 परीक्षा केंद्रों में होगा।
- इसके अलावा उम्मीदवारों को अपने साथ 50 एमएल के सेनिटाइजर की एक पारदर्शी बोतल भी लानी होगी।
- साथ ही हेंड गलव्स, फेस मास्क भी साथ रखना होगा