logo

हाई वोल्टेज ड्रामा! जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खींचातानी, पुलिस ने करवाया मामला शांत

6060news.jpg
द फॉलोअप टीम,पलामूः 
रेहला में शनिवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों को बीच वो ड्रामा शुरू हो गया। ड्रामा सुबह के सात बजे से शुरू हुआ और दिन के 11 बजे तक चलता रहा। एक पक्ष ने निर्माणाधीन मकान पर कब्जा जमाते हुए खुद को घर के अंदर बंद कर लिया। वहीं, दूसरेे पक्ष ने मामले की जानकारी प्रशासन और स्थानीय थाने को दी। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने किया मामला शांत 
घटना की सूचना मिलने पर बिश्रामपुर सीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी के साथ साथ दंडाधिकारी पहुंचे। दंडाधिकारियों की उपस्थिति में घर का ताला तोड़ कर घर में बंद तीन महिलाएं और एक पुरुष को बाहर निकला गया।इसके बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि राजू नामक व्यक्ति ने वर्ष 2006 में जमीन को खरीदा था, जिसपर अब सुरेंद्र नामक व्यक्ति अपना दावा कर रहे हैं। इन दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा है। हाल के दिनों में राजू नामक व्यक्ति ने जमीन पर मकान बनाया शुरू किया दिया था।