logo

ट्रैफिक सिस्टम की कमांड सेंटर से होगी निगरानी, इसी माह से लागू होगा इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

1706news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची 
राजधानी की चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था को संवारने, स्मार्ट बनाने और लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को इसी माह लागू करने की तैयारी है। धुर्वा में बन रहे स्मार्ट सिटी में बने कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर (सी-4) से शहर के 9 कॉरिडोर में ट्रैफिक को व्यवस्थित करने का ट्रायल चल रहा है। यह व्यवस्था लागू होने पर लोगों को शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक लोड अधिक होने की सूचना ट्रैफिक सिग्नल पर लगे लाउडस्पीकर से मिलती रहेगी।

सभी सिग्नल ऑटोमेटिक होंगे
इस व्यवस्था के तहत बाइक चोरी होने की स्थिति में एक बटन दबाकर कमांड सेंटर में इसकी सूचना दी जा सकती है। 9 कोरिडोर में लगाए गए सिग्नल में अधिकतम 1 मिनट की टाइमिंग सेट की जाएगी। सभी सिग्नल ऑटोमेटिक होंगे। यानी ट्रैफिक लोड के अनुसार सिग्नल ऑन-ऑफ होगा। 

ट्रैफिक सिग्नल में टाइमिंग सेट नहीं 
लोगों की सुविधा को देखते हुए एक तरफ जहां नई व्यवस्था शुरू करने की तैयारी है, वहीं दूसरी तरफ अभी तक ट्रैफिक को व्यवस्थित करने की सभी योजनाओं पर काम नहीं किया गया है। शहर के अधिकतर चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल में टाइमिंग सेट नहीं हैं। चौक-चौराहों के पास न तो स्टॉप लाइन नजर आ रहा है, न जेब्रा क्रॉसिंग।

800 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए 
सभी जंक्शन पर चार तरह के लगे कैमरे सी-4 के तहत कुल 81 जंक्शन को जोड़ा गया है। इसमें शहर के 9 कॉरिडोर सहित रिंग रोड और एनएच भी शामिल है। सभी जंक्शन पर 4 तरह के कुल 800 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसमें 30 मेगापिक्सल का कैमरा भी लगा है, जो वाहन और उसके चालक की साफ तस्वीर रिकॉर्ड करता है।

जानें क्या है प्रोजेक्ट ?
- 164 करोड़ रुपए से सी-4 का प्रोजेक्ट
- शहर के अंदर 09 कॉरिडोर बनाए गए हैं 
- 40 नए स्मार्ट सिग्नल लगाए गए
- 800 हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगे
 
वाहन चोरी होने ऐसे मिलेगी सूचना
सभी जंक्शन पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगे हैं। वाहन चोरी होने पर वहां लगे बटन को दबा कर सूचना दे सकते हैं। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना चली जाएगी। कोई भी वाहन सवार वाहन तेजी से कहीं से भागेगा तब भी ऑटोमेटिक तरीके से उसका नंबर रिकॉर्ड हो जाएगा। सभी चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाया गया है, जहां से सड़क सुरक्षा के नियम सहित किसी आपातस्थिति की सूचना प्रचारित की जा सकती है। चौराहों के पास विजुअल मैसेज सिस्टम लगा है। किसी चौराहे पर जाम या कहीं दुर्घटना हो गई है या दंगा होने पर रूट बदलने की सूचना बोर्ड पर प्रकाशित होगी।

ये कॉरिडोर के ट्रैफिक होंगे स्मार्ट
- एयरपोर्ट से बिरसा चौक
- राजभवन से बिरसा चौक वाया हरमू रोड
- राजभवन से कांटाटोली वाया सर्कुलर रोड
- राजभवन से बूटी मोड़
- हिनू चौक से अल्बर्ट एक्का चौक वाया एमजी रोड
- राजभवन से रांची रेलवे स्टेशन वाया कर्बला चौक
- हाईकोर्ट से रेलवे स्टेशन वाया कडरू ओवरब्रिज
- अरगोड़ा चौक से रांची रेलवे स्टेशन वाया कडरू
- सुजाता चौक से कांटाटोली वाया बहुबाजार

नई व्यवस्था से पहले दूर हो ये कमियां
कॉरिडोर नंबर 2-
बिरसा चौक से राजभवन वाया हरमू रोड में कुल 12 सिग्नल लगे हैं। लेकिन बिरसा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट और एलपीएन शाहदेव चौक छोड़कर किसी भी चौक पर सिग्नल सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं।
कॉरिडोर नंबर 4
राजभवन से बूटी मोड़ वाया बरियातू रोड में कुल नए 8 सिग्नल लगाए गए हैं। लेकिन, एक भी काम नहीं कर रहे हैं। कई चौराहों पर लगे सिग्नल में टाइमिंग शो नहीं करता। अन्य बड़े शहरों में रेड लाइट वायलेशन, बिना हेलमेट और ओवर स्पीड का चालान सीसीटीवी कैमरों से काटने की व्यवस्था है। लेकिन रांची में सिर्फ रेड लाइट वायलेशन का चालान इन कैमरों से काटने की तैयारी की जा रही है।