द फॉलोअप टीम, जामताड़ाः
गरीब लोगों के घरों की बिजली, बिल के नाम पर काट दी जा रही है। फाइन के नाम पर मोटी रकम वसूली ली जाती है। बिजली विभाग के पदाधिकारी सिर्फ गरीबों को ही परेशान कर रहे हैं। जब जामताड़ा के लोगों ने अपना दुखड़ा रोया तो विधायक इरफान अंसारी विभागीय पदाधिकारियों पर भड़क उठे। कहा कि विभाग के अधिकारियों का ये क्रियाकलाप सही नही है। भाजपा के दौर में पदस्थापित पदाधिकारी आम जनता को परेशान कर सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं। कहा कि ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था बहुत ही दयनीय है। मात्र 6 घंटे बिजली दी जाती है। शाम में साजिश के तहत आदिवासी,दलित और अल्पसंख्यक इलाकों में बिजली काटी जाती है।
कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक करें
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि अगर बिल बकाए की समस्या है तो कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक किया जाए न कि मनमानी। कर्मचारियों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही हैं। गरीबों को डराकर, परेशान कर वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि राँची आकर विभाग के सी.एम.डी के समक्ष जनता की बातें रखेंगे और दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग करेंगे। जनता की शिकायत पर विधायक डॉ. इरफान अंसारी कल बिजली विभाग का घेराव कर जड़ेंगे ताला।