द फॉलोअप टीम, दिल्ली:
गुरुवार को सदन में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथों से टीएमसी के सांसद शांतनु सेन ने कागज छीन लिया था। उसी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि उनको पूरे मानसून सत्र से निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा और ऐसा ही हुआ। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ टीएमसी सांसद शांतनु सेन को अभद्रता करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। शांतनु सेन पर आरोप है कि उन्होंने अश्विनी वैष्णव के हाथ से कागज़ छीन कर फाड़ दिया। सभापति ने शांतनु सेन को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया। शांतनु सेन पर आरोप है कि कथित जासूसी कांड पर केंद्रीय मंत्री को बोलने से रोक दिया। राज्यसभा के सभापति ने सांसद शांतनु सेन के खिलाफ कार्रवाई की है।
क्या हुआ था
शांतनु सेन ने राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथों से कागज छीन लिया था और उसके टुकड़े कर हवा में उछाल दिए थे। वैष्णव उस समय पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिये जासूसी करने संबंधी खबरों पर विपक्ष के आरोपों पर बयान दे रहे थे।