logo

कसा शिकंजा, कोल माफियाओं के ठिकानों पर सीबीआई का छापा

2892news.jpg
द फाॅलोअप टीम, रांची 
कोल माफियाओं के खिलाफ जांच एजेंसी ने शिकंजा कस दिया है। झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत तीन राज्यों के 40 स्थानों पर आज सीबीआई ने छापा मारा है। छापामारी अवैध कोयला रैकेट से जुड़ी हुई है। आसनसोल के रहने वाले अनूप माझी को इस अवैध कोल रैकेट का किंगपिन बताया जा रहा है। 

छापेमारी में अनूप मांझी के कई ठिकाने शामिल
अनूप माझी के दफ्तर और संपर्क के स्थानों पर भी सीबीआई ने छापामारी की है। आसनसोल, दुर्गापुर और रानीगंज में छापामारी की गयी है। सीबीआई के एंटी करप्शन ब्रांच द्वारा छापामारी की गयी है। बताया जा रहा है कि अनूप माझी के आसनसोल, दुर्गापुर, रानीगंज स्थित कार्यालयों, घर और उनके करीबियों के यहां छापामारी की गयी है। 

ये भी पढ़ें.....

तीन राज्यों के करीब 40 स्थानों पर छापा 
तीन राज्यों के फिलहाल 40 स्थानों पर छापामारी की जा रही है। कोल माफिया के खिलाफ तीन राज्यों में छापामारी चल रही है। सीबीआई मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक कोल माफियाओं के खिलाफ एक नया मामला है। सीबीआई की कोलकाता स्थित एसीबी ब्रांच ने मामला दर्ज किया था। आरोप है कि अनूप माझी उर्फ लाला कथित तौर पर बंगाल-झारखंड सीमा पर कोयला खनन के कारोबार का संचालन करता है।