logo

नर्सिंग होम में तीन मरीजों की मौत, परिजनों ने प्रबंधन पर लगाया गंभीर आरोप

7782news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद: 

कोरोना संक्रमण के दौर में एक बार फिर धनबाद का एक निजी नर्सिंग होम विवादों में घिर गया हैं। बता दें कि शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र (Saraidhela Police Station Area) में स्थित प्रगति नर्सिंग होम में सोमवार की सुबह तीन मरीजों की मौत के बाद उनके परिवार वालों ने नर्सिंग होम के डॉक्टर और प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सरायढेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया। 

अस्पताल प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप
मामले के संबंध में पीड़ित परिजनों का कहना है कि निजी नर्सिंग होम में उनके मरीज को कोरोना निगेटिव कहकर इलाज के लिए भर्ती किया गया था। एक के बाद एक 3 मौत होने के बाद मरीजों को पॉजिटिव बताया गया। परिजनों ने नर्सिंग होम प्रबंधन पर कई आरोप लगाए हैं। वहीं परिजनों का यह भी आरोप है कि नर्सिंग होम में इलाजरत मरीजों को देखने के लिए कोई चिकित्सक नहीं आते हैं। सही तरीके से मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। हंगामे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और करवाई में जुट गयी है।