logo

झारखंड में तीस IAS अधिकारियों का भी तबादला, कई जिले के डीसी बदले गए, जानिए! कौन कहाँ गया

10487news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
कुछ देर पहले राज्‍य में IPS  अधिकारियों का तबादला हुआ। अब बड़ी खबर यह है कि झारखण्ड सरकार ने 30 आईएएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है। कार्मिक विभाग ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है।

जानिए कौन कहाँ गया
-मेदनीनगर के नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद को उच्च एवं तकनिकी शिक्षा विभाग में विशेष सचिव बनाया गया
-बोकारो डीसी के पद पर पदस्थापित राजेश सिंह का तबादला करते हुए कृषि विभाग में विशेष सचिव बनाया गया
-धनबाद के डीसी उमाशंकर सिंह को राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन का अभियान निदेशक बनाया गया
-गृह विभाग के अपर सचिव ए डोडे को समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया
-दुमका डीसी के पद पर पदस्थापित बी. राजेश्वरी का तबादला करते हुए झारखण्ड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी का सीईओ बनाया गया
-रामगढ़ के डीसी संदीप सिंह का तबादला करते हुए धनबाद का डीसी बनाया गया
-कोडरमा के डीसी रमेश घोलप का तबादला करते हुए झारखण्ड राज्य कृषि विपणन का प्रबंध निदेशक बनाया गया 
-चतरा डीसी के पद पर पदस्थापित दिब्यांशु झा का तबादला करते हुए झारक्राप्ट का प्रबंध निदेशक बनाया गया 
-मनरेगा आयुक्त के पद पर पदस्थापित बरुन रंजन को पाकुड़ का डीसी बनाया गया
-हजारीबाग के नगर आयुक्त के पद पर पदस्थापित माधवी मिश्रा को रामगढ़ का डीसी बनाया गया
-आदित्य रंजन को कोडरमा का डीसी बनाया गया
-अंजलि यादव को चतरा का डीसी बनाया गया
-लोकेश मिश्रा को कोडरमा का डीडीसी बनाया गया
-चन्दन कुमार को गोड्डा का डीडीसी बनाया गया
- गरिमा सिंह को हजारीबाग का नगर आयुक्त बनाया गया