logo

सात दिनों तक रद्द रहेगी ये ट्रेनें, नई व्यवस्था से होगा परिचालन 

14178news.jpg

द फॉलोअप टीम, मुरी:


रांची से मुरी तक के सफर में कुछ फेर बदल हो सकता है। रांची से  8 ट्रेनें अगले 7 दिनों तक रद्द रहेंगी। यह मुरी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिंग कार्य की वजह से हो रहा है । रांची रेल मंडल ने जानकारी दी है कि ये ट्रेनें 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक रद्द रहेगी। 

 

जो ट्रेन रद्द होने वाली हैं 
1. ट्रेन संख्या 03595/03596 (बोकारो स्टील सिटी- आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी) पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (यात्रा प्रारंभ) 
2. ट्रेन संख्या 08196/08195 (हटिया- टाटानगर-हटिया) पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 
3. ट्रेन संख्या 08641 - 08642 (आद्रा- बरकाकाना-आद्रा) पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 
4. ट्रेन संख्या 08602-08601 (हटिया-टाटानगर-हटिया) स्पेशल ट्रेन शामिल है।


ट्रेन क्यों हो रहा रद्द 
जानकारी के मुताबिक मुरी व हटिया में यार्ड रि-मॉडलिंग का काम हो रहा है। इसके तहत मुरी व हटिया स्टेशन यार्ड में डायमंड प्वाइंड एंड क्रॉसिंग को हटाया जा रहा है और नए डिजाइन की क्रॉसिंग की व्यवस्था हो पही है । अधिकारियों का कहना है कि इस नई व्यवस्था  से ट्रेनों का परिचालन आसान होगा और मेंटेनेंस में भी आसानी होगी।

30 अक्टुबर को किस रूट में होगा बदलाव
बता दें कि खड़गपुर रेल डिविजन के खड़गपुर-टाटानगर रेलखंड के झाड़ग्राम और चाकुलिया स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन (संख्या 02896) 30 अक्टूबर को अपना रूट चेंज करेगी । यह ट्रेन उस दिन वाया चंद्रपुरा-आद्रा-मेदिनीपुर होकर चलेगी।